Himachal: बलिदानी की बहन की शादी में सैनिक बने भाई, रस्में निभाईं, शगुन में दी एफडी; भावुक कर देगा ये वीडियो

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के आंजभोज क्षेत्र के भरली गांव में बलिदानी आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) की शादी में खुशियों के रंग भरने भारतीय सेना के जवान पहुंचे। बहन को भाई की कमी न खले, इसलिए अरुणाचल से बलिदानी की बटालियन के जवान रस्में निभाने यहां पहुंचे। जवान भारतीय सेना की वर्दी में आशीष की बहन को चुनरी के नीचे वरमाला के लिए स्टेज तक लाए। यह दृश्य देख हर किसी की आंख नम हो गई। लोग भावुक होकर सैनिकों को निहारते रहे। उधर, पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के पूर्व सैनिक भी शादी में शामिल हुए। हिमाचल में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 15:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: बलिदानी की बहन की शादी में सैनिक बने भाई, रस्में निभाईं, शगुन में दी एफडी; भावुक कर देगा ये वीडियो #CityStates #Shimla #MartyrSisterWedding #MartyrAshishKumar #SubahSamachar