Bahraich News: स्वामी विवेकानंद के दर्शन में हर समस्या का हल

बहराइच। किसान पीजी कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य विभाग की ओर से वर्तमान परिदृश्य में युवाओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दीनानाथ व मुख्य वक्ता अवध प्रांत के महाविद्यालय कार्य प्रमुख पंकज पटवा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के सचिव डॉ. मेजर एसपी सिंह व संचालन विद्यार्थी प्रमुख अरविंद ने किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के दर्शन में सभी समस्याओं का हल निहित है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें। मुख्य वक्ता ने कहा कि जिस समय स्वामी विवेकानंद ने अपनी यश पताका भारत से लेकर अमेरिका तक फहराई। उस समय भारत में अंग्रेजों का शासन था। इसके बावजूद अपने आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने सनातन धर्म और राष्ट्रीयता की प्रासंगिकता सिद्ध की। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र प्रगति के पथ पर चल पड़ा है युवाओं को अपनी सार्थक भूमिका निभानी है। उन्होंने सरदार भगत सिंह से लेकर गुरु गोबिंद सिंह के बलिदानी सपूतों का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे इन बहादुरों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ें। प्रतापगढ़ से आए कुलभूषण एवं महाविद्यालय की शिवानी सिंह, अंशू अवस्थी, कविता तथा सचिन गौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जिला कार्यवाह भूपेंद्र, नगर प्रचारक आशुतोष, जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख प्रवीण, सह जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख शिवम द्विवेदी, नगर कार्यवाह रमेश, सह नगर कार्यवाह शिवम नारायण, एबीवीपी के प्रांत प्रमुख पंकज सिंह, धर्मेंद्र त्रिपाठी, नीरज पांडेय, अंजनी शुक्ल, डॉ. आनंद श्रीवास्तव सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich News: स्वामी विवेकानंद के दर्शन में हर समस्या का हल #Seminar #SwamiVivekanand #SubahSamachar