Uttarkashi News: लोगों की समस्याओं को 10 दिन में करें हल

जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम ने दिए निर्देश, 34 शिकायतें हुईं दर्जउत्तरकाशी। जनता मिलन कार्यक्रम में आए ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 34 शिकायतें दर्ज की गई। इसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया और अन्य संबंधित विभागों को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सभी दर्ज शिकायतें सात से दस दिन के भीतर हल करने के निर्देश दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायतकर्ता चिरंजी प्रसाद अवस्थी ने बताया गया कि धरासू ताराकोट जिब्या मार्ग पर 4 पुलों का निर्माण ब्रिडकुल की ओर से किया गया है। उन पर पर एप्रोच रोड और सेफ्टी वॉल का निर्माण नहीं हुआ है। इसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है। इस पर डीएम ने ईई ब्रिडकुल जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सेवानिवृत्त रेंजर किशोरी लाल की ओर से कार्यकाल के दौरान कराए गए कार्यों के बिल भुगतान संबंधी शिकायत को प्रभागीय वनाधिकारी को जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। भटवाड़ी तहसील के ढासला के कमेड़ा तोक में हो रहे भू-धंसाव की शिकायत पर भू-वैज्ञानिक को सर्वे करने के आदेश दिया है। ग्राम प्रधान अलेथ कविता रावत की ओर से लोनिवि की सड़क से मलबा सिंचित खेतों में डाले जाने की शिकायत की। डीएम ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी भटवाड़ी से इसके संदर्भ में सही जानकारी नहीं दिए जाने पर कड़ी फटकार लगाई और जल्द ही मलबा हटवाने के निर्देश दिए। वहीं एक दिव्यांग बालिका समीक्षा की ओर से बीपीएल राशन कार्ड की मांग पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी और डीपीआरओ को अवश्य कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम हर महीने दूसरे और चौथे मंगलवार को नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: लोगों की समस्याओं को 10 दिन में करें हल #SolvePeople'sProblemsIn10Days #SubahSamachar