लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता : अनुराधा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है। विधायक इन दिनों लाहौल दौरे पर हैं और गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान के आदेश भी दे रही हैं। विधायक 10 मई तक लाहौल में रहेंगी और 11 मई को शिमला के लिए रवाना होंगी।मंगलवार को उन्होंने यूरनाथ पंचायत के गांव क्वारिंग और कोलंग पंचायत के गांव तिनो, सारंग और केलद का दौरा किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को वह उपायुक्त कार्यालय में पीएसी एवं एफआरए की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगी और साड़ा की बैठक में भी हिस्सा लेंगी।इस दौरान जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि किरण, जिप सदस्य दोरजे लारजे, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, कोलंग पंचायत प्रधान तंजिन मेन्तोग, लोनिवि के सहायक अभियंता नरेश ठाकुर, जलशक्ति विभाग की सहायक अभियंता अंजु डोगरा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:46 IST
लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता : अनुराधा #KulluNews #KulluManaliNews #KulluTodayNews #SubahSamachar