Som Pradosh Vrat 2025: 3 या 4 नवंबर सोम प्रदोष व्रत कब है? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और नियम

Som Pradosh Vrat 2025: हिंदू धर्म में त्रयोदशी तिथि का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से जीवन में शांति, सुख और समृद्धि आती है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन शिव-पार्वती की आराधना करने से सभी प्रकार के रोग, दोष और कष्ट दूर हो जाते हैं। यह दिन भक्तों के लिए आध्यात्मिक उत्थान और मनोकामना पूर्ति का शुभ अवसर होता है। Venus Transit 2025:शुक्र का मंगल के नक्षत्र में परिवर्तन, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत और मिलेगा अपार धन जब त्रयोदशी तिथि सोमवार के दिन पड़ती है, तब इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है। यह व्रत भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का अत्यंत फलदायी अवसर माना जाता है। नवंबर माह का पहला सोम प्रदोष व्रत 3 नवंबर, सोमवार को पड़ेगा। इस दिन विधि-विधान से पूजा और व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, सफलता और समृद्धि प्रदान करते हैं। वृश्चिक राशि में त्रिग्रही योग:मंगल, शुक्र और सूर्य का संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Som Pradosh Vrat 2025: 3 या 4 नवंबर सोम प्रदोष व्रत कब है? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और नियम #Festivals #National #SomPradoshVrat2025 #PradoshVratNovember2025 #SomPradosh2025Date #SomPradoshPujaMuhurat #SomPradoshVratRules #WhenIsSomPradoshVratInNovember2025 #LordShivaPradoshVrat2025 #SubahSamachar