UP: पत्नी तो किसी ने प्रेमिका को दिया ऐसा मोबाइल...जो चोरी या गुम हुए थे, पुलिस ने पकड़े तो छूट गए पसीने
आगरा में गुम और चोरी हुए 400 मोबाइलों को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से खोज निकाला। खास बात रही कि लोग इन मोबाइलों को अपने सिम लगाकर चला रहे थे। पुलिस ने फोन किया तो पता चला कि किसी ने यह मोबाइल पत्नी को जन्मदिन पर दिया है तो किसी ने प्रेमिका को तोहफे में दिया है। धाैलपुर की महिला को पुलिस ने फोन किया। कहा कि वह जो मोबाइल चला रही हैं वह आगरा से गुम हुआ था। सर्विलांस पर लगा है। महिला ने कहा कि मोबाइल पति ने जन्मदिन पर दिया था। वह वापस नहीं करेगी। इस पर पुलिस ने पति से बात की। तब पति ने मोबाइल को अपने नजदीक के थाने में जमा किया। इसी तरह एक मोबाइल अलीगढ़ की युवती चला रही थी। जब उसे बताया गया कि वह आगरा से गुम हुआ मोबाइल चला रही है तो युवती सन्न रह गई। कहने लगी कि दोस्त ने धोखा दिया, उसे तोहफे में यह मोबाइल दिया था। उसने पुलिस को मोबाइल वापस किया। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग ऐसे भी मिले, जिन्हें जानकारी नहीं थी। राह चलते मदद के नाम पर कुछ लोगों ने मोबाइल बेच दिया था। उन्होंने जैसे ही मोबाइल में सिम लगाया, वह पुलिस के रडार पर आ गए। उनके रुपये भी चले गए। मोबाइल भी वापस करना पड़ गया। 76 लाख के 400 मोबाइल तलाशे डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मोबाइलों की तलाश के लिए सर्विलांस और सीईआईआर पोर्टल की मदद ली गई। 400 मोबाइल तलाशे गए। पुलिस ने मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए तो वो खुश हो गए। पुलिस लाइन में सोमवार को लोगों को 76 लाख रुपये के 400 मोबाइल वापस किए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 09:09 IST
UP: पत्नी तो किसी ने प्रेमिका को दिया ऐसा मोबाइल...जो चोरी या गुम हुए थे, पुलिस ने पकड़े तो छूट गए पसीने #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar