Aligarh News: राजधानी एक्सप्रेस पर किसी ने फेंका पत्थर, आरपीएफ ने बढ़ाई सर्तकता
भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस पर बृहस्पतिवार को मडराक रेलवे स्टेशन के पास किसी ने पत्थर फेंक दिया। कोच अटेंडेंट ने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर सतर्कता बढ़ा दी है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा के अनुसार, कोच अटेंडेंट ने बताया कि मडराक रेलवे स्टेशन के पास शीशे में कुछ टकराने की आवाज सुनी। देखा तो किसी ने गाड़ी पर पत्थर फेंका था। इससे खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। कि घटनास्थल हाथरस सेक्शन में पड़ता है। ट्रेन पर पत्थर फेंकने को लेकर पूरे सेक्शन में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सरिया उछलकर यात्री की गर्दन में हो गई थी आर-पार नीलांचल एक्सप्रेस में खिड़की के पास यात्री हरिकेश कुमार दुबे बैठे हुए थे। अचानक एक लोहे की सरिया उछलकर कोच की खिड़की को पार करते हुए यात्री के गर्दन के आर-पार हो गई थी। जिससे यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद रेलवे ने अपनी सर्तकता बढ़ा दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 18:53 IST
Aligarh News: राजधानी एक्सप्रेस पर किसी ने फेंका पत्थर, आरपीएफ ने बढ़ाई सर्तकता #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #RajdhaniExpress #ThrewStoneOnRajdhaniExpress #AligarhRailwayStation #ApfAlert #AligarhNews #SubahSamachar