Jalandhar News: बेटे ने लगाया धर्मांतरण कराने का आरोप, माता-पिता के खिलाफ दी शिकायत

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। हिंदू परिवार में पैदा हुए बेटे ने माता-पिता पर उसका धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है। उसने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बेटे ने आरोप लगाया है कि पहले तो पिता ने उसे काम के लिए बंगलुरू स्थित भटकल भेज दिया। फिर वहां उसका जबरन खतना करवा दिया। उसने पुलिस से मांग की है कि उसके पिता और सौतेली मां के खिलाफ कार्रवाई की जाए।मिलाप एवेन्यु घन्नुपुर निवासी कृष्णा खोसला ने पिता, सौतेली मां और भटकल में उसका धर्मांतरण करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बेटे का आरोप है कि उसे भटकल में पढ़ाई के बहाने काम के लिए बेचा गया है। कृष्णा खोसला ने बताया कि वह हिंदू है। उसके पिता राजीव खोंसला उर्फ साईं रिज्क शाह कई वर्षों से पीर बाबा की गद्दी पर बैठे हैं। मुस्लिम समुदाय के कई लोगों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। पिता राजीव खोसला ने कुछ समय पहले दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद जनवरी में सौतेली मां के कहने पर उसे भटकल भेज दिया गया जहां उसे प्रताड़ित किया गया। उसने कई बार पिता को फोन पर इसकी जानकारी भी दी लेकिन पिता ने कोई सुनवाई नहीं की। वह, राजीव खोसला ने बताया कि उसका बेटा यहां पर गलत संगत का शिकार हो रहा था। इसलिए उसे पढ़ाई के लिए भटकल भेजा था। वहां कुछ लोगों ने अगर उसके साथ गलत किया है तो उसे इसकी जानकारी नहीं है। वह बेटे के साथ है। वहीं, एएसआई बब्बू मसीह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हिंदू महासभा मूवमेंट इंटरनेशनल के राज्य अध्यक्ष राजविंदर राजा ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: बेटे ने लगाया धर्मांतरण कराने का आरोप, माता-पिता के खिलाफ दी शिकायत #SonAllegesForcedConversion #FilesComplaintAgainstParents #SubahSamachar