Rajasthan: अलवर में बेटे ने पत्थर मारकर बुजुर्ग पिता का पैर तोड़ा, लहूलूहान हालत में पोता लेकर पहुंचा अस्पताल
अलवर के सिलीसेढ़ में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बेटे ने बुजुर्ग पिता को पत्थर मारा। जिससे पिता का पैर फ्रैक्चर हो गया। पोता दादा को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पीड़ित का इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गांव पैतपुर निवासी 65 साल के बुजुर्ग बाबूलाल को उसके बेटे ने बेरहमी से पत्थर मारा। पिता ने बताया कि सुबह नौ बजे उसने अपने बेटे को कहा कि खेत में बाड़ कर दे। बेटे ने नहीं सुना तो पिता ने दो-तीन बार यही बात कही। जिसके बाद बेटे ने पत्थर पिता के पैर पर मार दिया। घटना के समय आरोपी का बेटा वहीं मौजूद था। वह दादा को 108 एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आया। बुजुर्ग का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना से आसपास के लोग हैरान है। वे बेटे को कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि बुजुर्ग का बहुत सारा खून बह गया है। अगर पत्थर सिर में लग जाता तो जान जा सकती थी। पीड़ित ने पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 07:58 IST
Rajasthan: अलवर में बेटे ने पत्थर मारकर बुजुर्ग पिता का पैर तोड़ा, लहूलूहान हालत में पोता लेकर पहुंचा अस्पताल #CityStates #Crime #Alwar #Rajasthan #SubahSamachar