UP: शादी के कार्ड बांटकर लाैट रहे बाइक सवार हादसे का शिकार, बेटे की माैत, पिता घायल; परिवार में मची चीखपुकार

मथुरा के थाना शेरगढ़ क्षेत्र में गांव पैगांव के एक घर में शादी की खुशियां जिंदगी भर का दर्द दे गईं। शादी के कार्ड बांटकर आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र हादसे का शिकार हो गए। बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पैगांव निवासी रामवीर ने बताया कि भाई सुरजन के बड़े बेटे विष्णु की इसी 26 नवंबर को शादी है। बरात नौहझील के गांव सिंदरपुर जानी है। सुरजन अपने छोटे बेटे महेश के साथ बाइक से मथुरा में शादी के कार्ड बांटकर गांव आ रहे थे। देर रात दोनों अस्तोली पुलिया के पास पहुंचे तभी किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। दोनों बाइक समेत पुलिया में जा गिरे। आसपास के लोगों ने तब तेज आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और शेरगढ़ पुलिस को सूचना दी। शेरगढ़ के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जब तक दोनों को बाहर निकाला बाइक चला रहे महेश की मौत हो चुकी थी।पिता सुरजन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। महेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: शादी के कार्ड बांटकर लाैट रहे बाइक सवार हादसे का शिकार, बेटे की माैत, पिता घायल; परिवार में मची चीखपुकार #CityStates #Mathura #RoadAccident #UpPolice #SubahSamachar