Jaunpur : नहीं रहा लाल, फूट फूट कर रोने लगी मां ; संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका

शाहगंज क्षेत्र के अख्खीपुर के मुबारकपुर गांव समीप सड़क के किनारे आम के पेड़ पर हाथ की गरम पट्टी के सहारे शनिवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर को फंदे से लटकता देख स्थानीय लोग दंग रह गए।परिजन अशनाई का मामला बता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। क्षेत्र के उक्त गांव निवासी तिलकू राजभर का (16)वर्षीय पुत्र प्रिंस राजभर का शव गांव स्थित सडक के किनारे आम के पेड पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला। परिवार के लोग अशनाई का मामला बता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज कर मामले की जांच में जुटी। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक की मा ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग में गांव कि किशोरी व उसके परिवार के लोगों के उसकाने में युवक की मौत हुई है। मृतक तीन बहन मे अकेला था। मृतक प्रिश शनिवार की सुबह अपने जीजा के साथ अयोध्या से घूमकर घर आया था। मृतक की मां हत्या का कारण गांव की किशोरी और उसके परिवार पर लगा रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है विधिक कार्यवाई की जा रही है। तहरीर नही मिला है। खत्म हो गया माता पिता के आंखो का तारा मृतक प्रिंस के पिता अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए विदेश मे नौकरी करते है। घर की देखरेख मृतक ही करता था तीन बहनो और अपने माता-पिता के आखों का तारा था मौत की खबर सुनकर गांव मे मातम पसरा हुआ है वही मां का रो रो कर बुरा हाल है मौत की खबर सुनकर पिता का कलेजा दहल गया।।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaunpur : नहीं रहा लाल, फूट फूट कर रोने लगी मां ; संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurUpdate #JaunpurNews #JaunpurCrime #JaunpurAdministration #JaunpurPolice #DmJaunpur #SpJaunpur #SubahSamachar