Azamgrah: बेटे ने बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से वार कर ली जान, वजह चौंकाने वाली
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के नसीरपुर खालसा गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मामूली बात पर इस वारदात को बुजुर्ग के बेटे ने ही अंजाम दिया। घटना गुरुवार रात की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के नसीरपुर खालसा गांव निवासी मुरली (70) से उनके बेटे धर्मेंद्र (25) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते पिता-पुत्र में मारपीट होने लगी। इसी बीच धर्मेंद्र ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और वो जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र नशे की हालत में था। जिसने अपने ही पिता को मार दिया। गांव के ही एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 21:43 IST
Azamgrah: बेटे ने बुजुर्ग पिता की धारदार हथियार से वार कर ली जान, वजह चौंकाने वाली #CityStates #Azamgarh #UttarPradesh #AzamgarhNews #AzamgarhNewsInHindi #AzamgarhCrimeNews #SubahSamachar