कलयुगी बेटा बना कातिल: जमीन बंटवारे को लेकर मां के सिर पर प्रहार कर की हत्या, वारदात के बाद मौके से भागा
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह जमीन के बंटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। इसमें गांव निवासी प्रणव कुमार ने अपनी मां विजयकांत पांडेय (55) पत्नी स्व. गोपाल पांडेय के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। चीख- पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसी हमले के बाद मृतका की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी बेटा मौके से भाग चुका था। गंभीर हालत में घायल महिला को स्थानीय लोग 100 शैया राजकीय चिकित्सालय अतरौलिया ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से परिजन और ग्रामीण शव लेकर थाने पहुंचे। मृतका के छोटे बेटे प्रवीण पांडेय ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसे भी पढ़ें;गाजीपुर हत्याकांड: फूट-फूटकर रोई मां, आंचल फैलाकर अधिकारियों से मांगा न्याय; बोली- बेटे ने बहुत दर्द सहा होगा बताया गया कि मृतका विजयकांत के पति राम गोपाल पांडेय का निधन करीब 11 वर्ष पूर्व हो चुका था। विजयकांत पांडेय के दो बेटे और एक बेटी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 16:08 IST
कलयुगी बेटा बना कातिल: जमीन बंटवारे को लेकर मां के सिर पर प्रहार कर की हत्या, वारदात के बाद मौके से भागा #CityStates #Azamgarh #Varanasi #UttarPradesh #AzamgarhNews #CrimeNews #AzamgarhPolice #SubahSamachar