Haryana: मां और उसके प्रेमी को इस हाल में देख खौल गया बेटे का खून, दोनों को मारा और लाशें लेकर पहुंचा थाने
गांव सिकंदरपुर में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक बेटा अपनी मां और उसके प्रेमी की हत्या कर शव गाड़ी में डालकर सदर थाने पहुंचा। सदर थाने में पहुंचने के साथ ही पुलिस को बोला कि गाड़ी में दो शव पड़े हैं उन्हें निकाल लो और खुद शख्स थाने के अंदर बैठ गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। चुन्नी से गला घोंटकर दोनों को उतारा मौत के घाट जानकारी के मुताबिक सिकंदरपुर में एक युवक ने अपनी मां और पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को संबंध बनाते हुए वीरवार रात को रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक ने घर में घुसकर दोनों कीचुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शुक्रवार सुबह 9 बजे दोनों के शवों को गाड़ी में लेकर सीधा सदर थाने सिरसा पहुंच गया। थाने में सीधे गाड़ी लगाने पर पुलिस ने उसे रोका तो उसने कहा कि गाड़ी में उसकी मां और प्रेमी की लाश है।गाड़ी से दोनों की लाश निकाल लो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 09:33 IST
Haryana: मां और उसके प्रेमी को इस हाल में देख खौल गया बेटे का खून, दोनों को मारा और लाशें लेकर पहुंचा थाने #CityStates #Sirsa #Haryana #SonKillsHisMother #SirsaCrimeNews #SubahSamachar
