'चार दिन फ्रिजर में रखवा दो': मां की शव लेने से बेटे का इनकार, बोला- घर में शादी है...अपशकुन होगा; Video

यूपी के गोरखपुर स्थित कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के भरोहियां ग्राम पंचायत में मां की मौत के बाद बड़े बेटे ने शव लेने से इनकार कर दिया। बोला, घर में बेटे की शादी है, इस समय लाश आई तो बड़ा अपशगुन होगा। चार दिन फ्रीजर में लाश रखवा दो। शादी के बाद आकर दाह संस्कार करवा दूंगा। वृद्धाश्रम में यह सुनकर बुजुर्ग पिता दहाड़ मारकर रोने लगे। पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए उसकी लाश लेकर जौनपुर से गोरखपुर आए। लेकिन रिश्तेदारों ने मिलकर महिला को एक घाट किनारे दफना दिया। जिसके बाद से ही बुजुर्ग कह रहें हैं कि मेरी पत्नी का अंतिम संस्कार भी ठीक से नहीं हो पाया। उसे सभी लोगों ने मिलकर मिट्टी में दफना दिया। वहां उसे कीड़े खा जाएंगे। यह कहकर वह रोने लगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'चार दिन फ्रिजर में रखवा दो': मां की शव लेने से बेटे का इनकार, बोला- घर में शादी है...अपशकुन होगा; Video #CityStates #Gorakhpur #UpPolice #CrimeInUp #SubahSamachar