50 किलो जूलरी पहनकर उड़ना आसान नहीं , सोनाक्षी ने साझा किए जटाधरा से जुड़े किस्से; करना चाहती हैं बायोपिक
सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई फिल्म जटाधरा में एक रहस्यमयी किरदार धन पिशाचिनी के रूप में नजर आने वाली हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अमर उजाला से खास बातचीत में सोनाक्षी ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों और किरदार की तैयारी के बारे में बात की। पहली बार तेलुगु सिनेमा में काम करते हुए उन्होंने इस फिल्म को एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव बताया। बातचीत में सोनाक्षी ने अपने किरदार, शूटिंग के दिलचस्प पलों और पर्सनल लाइफ के बैलेंस पर खुलकर बात की। धन पिशाचिनी का किरदार देखते ही लगा कि आप इस बार कुछ बहुत नया कर रही हैं। जब ये रोल आपके पास आया तो आपकी पहला रिएक्शन क्या था जब मैंने पहली बार कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि ये सिर्फ एक नया किरदार नहीं, बल्कि कुछ ऐसा है जिसे मैंने अब तक कभी किया ही नहीं था। उसमें एक अजीब सी ताकत थी, रहस्य था और एक गहराई भी जो मुझे बहुत आकर्षक लगी। एक एक्टर के लिए सबसे मजेदार बात यही होती है, जब उसे अपनी इमेज से बिल्कुल अलग कोई रोल मिले। धन पिशाचिनी वैसी ही भूमिका थी, डराने वाली नहीं, बल्कि स्ट्रॉन्ग और इंटरेस्टिंग। डायरेक्टर ने जब कहा कि वो मुझे इस रूप में देखना चाहते हैं, तो मैंने तुरंत हां कह दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 16:59 IST
50 किलो जूलरी पहनकर उड़ना आसान नहीं , सोनाक्षी ने साझा किए जटाधरा से जुड़े किस्से; करना चाहती हैं बायोपिक #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #CelebsInterviews #National #SonakshiSinha #SonakshiSinhaInterview #SonakshiSinhaExclusive #SonakshiSinhaNewMovie #Jatadhara #SubahSamachar
