क्या सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट? पति जहीर इकबाल ने दिया मजेदार रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इवेंट में उनके लुक ने फैंस को चौंका दिया, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं। लेकिन जैसे ही ये खबरें फैलने लगीं, उनके पति जहीर इकबाल ने एक ऐसा रिएक्शन दिया जिस पर अब फैंस के भी मजेदार रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। इवेंट में सोनाक्षी का लुक बना चर्चा का विषय फिल्ममेकर विक्रम फडनीस के 35वें सालगिरह समारोह में जब सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ पहुंचीं, तो उनका ढीला-ढाला ऑफ-व्हाइट और गोल्डन आउटफिट सबका ध्यान खींच गया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनके लुक को देखकर अनुमान लगाया कि अभिनेत्री शायद मां बनने वाली हैं। हालांकि, अभिनेत्री की ओर से इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। लेकिन उनके पति ने इसे मजाकिया अंदाज में ऐसा जवाब दिया कि अफवाहें खुद-ब-खुद शांत हो गईं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) यह खबर भी पढ़ें:500 करोड़ से महज इतने कदम दूर 'कांतारा चैप्टर 1', फिर पस्त हुई 'सनी संस्कारी'; जानें बाकी फिल्मों का भी हाल जहीर का ह्यूमर भरा जवाब बीती रात रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में ज़हीर और सोनाक्षी साथ नजर आए। इस दौरान कैमरों के सामने ज़हीर ने अचानक मजाक में सोनाक्षी के पेट पर हाथ रख दिया। उनके इस इशारे को देखकर सोनाक्षी खुद भी हंस पड़ीं और वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नेटिजन्स ने कहा कि इस तरह के ह्यूमर से दोनों की कैमिस्ट्री झलकती है। सोनाक्षी-जहीर का टैटू हुआ वायरल 4 अक्टूबर को इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मैचिंग टैटू तस्वीरें शेयर की थीं। दोनों के हाथों पर लिखा था- 'एक दूसरे की लाइफलाइन 04.10.2024।' इस टैटू को देखकर फैंस ने कहा था कि दोनों का रिश्ता सिर्फ प्यार नहीं, बल्कि गहरी समझ और भरोसे पर टिका है। अलग धर्मों के बावजूद खूबसूरत रिश्ता सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर सादे समारोह में शादी की थी। बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन बास्टियन रेस्टोरेंट में रखा था। शादी के बाद एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपने इंटरफेथ मैरिज पर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि धर्म उनके रिश्ते के बीच कभी नहीं आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 06:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




क्या सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट? पति जहीर इकबाल ने दिया मजेदार रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल #Bollywood #Entertainment #National #SonakshiSinha #ZaheerIqbal #SonakshiPregnancyRumours #SonakshiViralVideo #SonakshiEventLook #VikramPhadnisAnniversary #RameshTauraniDiwaliBash #BollywoodCouple #SonakshiZaheerLoveStory #SonakshiZaheerTattoo #SubahSamachar