आखिर जटाधरा के किन पहलुओं ने सोनाक्षी सिन्हा को किया आकर्षित? अभिनेत्री ने फिल्म को लेकर किया ये खुलासा

साउथ अभिनेता सुधीर बाबू अभिनीत आगामी फिल्म 'जटाधरा' में सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री की यह पहली साउथ फिल्म होने वाली है, जिसमें उन्हें खौफनाक अंदाज में देखा जाएगा। इस फिल्म की कहानी और अपने किरदार के बारे में सोनाक्षी ने बात की है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। इस फिल्म में होगा सोनाक्षी का सबसे अलग किरदार अभनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एएनआई से बात करते हुएअपनी आगामी फिल्म 'जटाधरा' पर बात की।अभिनेत्री कोजब ये फिल्म ऑफर हुई थी, तो उस दौरान के अनुभव को एक्ट्रेस ने साझा किया है। उन्होंने कहा, इस फिल्म में मेरी एक अलग भूमिका है, इसकी कहानी बहुत ही अलग है। यह सुपरनैचुरल और माइथोलॉजिकल फिल्म है, इसमें मिट्टी से जुड़ी कहानी है। आपने मुझे पहले कभी इस रोल में नहीं देखा होगा। यह मेरी पहली तेलुगु फिल्म है, इन्हीं सब कारणों की वजह से मैंने यह फिल्म चुनी। #WATCH | Mumbai | On her upcoming film Jatadhara, actor Sonakshi Sinha said, " It was a very different role, a very different story. It has mythological and supernatural elements. It is a story connected to the soil. You have never seen me in this form before. This is my first… pic.twitter.com/8JxVMF8rGu — ANI (@ANI) October 28, 2025 यह खबर भी पढ़ें:शाह बानो कई महिलाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ रही थीं, इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म हक पर की बात कब रिलीज होगी फिल्म यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें दिव्या खोसला, सोनाक्षी सिन्हा, सुधीर बाबू और शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी और रोहित पाठक जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माणा जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा ने मिलकर किया है। इस फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने मिलकर किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आखिर जटाधरा के किन पहलुओं ने सोनाक्षी सिन्हा को किया आकर्षित? अभिनेत्री ने फिल्म को लेकर किया ये खुलासा #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #SonakshiSinha #Jatadhara #JatadharaMovie #SubahSamachar