Mandi News: साइकिलिंग रैली में सोनम, आशीष और कृष्णांदु विजेता
मंडी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत मंडी पुलिस ने बुधवार को फिटनेस और नशा मुक्त समाज का संदेश देने के लिए साइकिलिंग रैली आयोजित की। रैली सेरी मंच से शुरू होकर विक्टोरिया ब्रिज, मुनीश रिजॉर्ट, ढांगसीधार और शनि मंदिर होते हुए वापस सेरी मंच पर समाप्त हुई। प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित की गई। इसमें 14-18 आयु वर्ग (11 किमी रेस) में सोनम पहले, वंश कालिया दूसरे और देवांश तीसरे स्थान पर रहे। 18-25 आयु वर्ग (21 किमी रेस) में आशीष शेरपा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अतुल दूसरे और राजवर तीसरे स्थान पर रहे। 25-35 आयु वर्ग में आकाश पहले, दिग्विजय दूसरे और अजय तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, 35 वर्ष से ऊपर वर्ग में कृष्णांदु पहले, सुनील दूसरे और सुशील तीसरे स्थान पर रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 19:37 IST
Mandi News: साइकिलिंग रैली में सोनम, आशीष और कृष्णांदु विजेता #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar