लेडी साइको किलर: विधि का कत्ल के बाद सामने आया नया वीडियो, पुलिस को मिला पूनम का कबूलनामा; 16 को खुलेंगे राज!
सोनीपत के गोहाना में बेटे समेत चार मासूम बच्चों की हत्यारोपी लेडी साइको किलर पूनम का कबूलनामा सोनीपत पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस 16 दिसंबर को पूनम को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी। पानीपत पुलिस से प्राप्त पूनम के कबूलनामे का अध्ययन किया जा रहा है। बयान का बारीकी से विश्लेषण करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई का दायरा तय करेगी। पूनम ने पानीपत के नौल्था गांव में एक दिसंबर को शादी समारोह में पति नवीन के चचेरे भाई सोनीपत के वेस्ट रामनगर निवासी संदीप की बेटी विधि (6) की पानी के टब में डुबोकर हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में पूनम ने कबूल किया था कि वह अब तक अपने बेटे शुभम सहित चार बच्चों को पानी में डुबोकर मार चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:36 IST
लेडी साइको किलर: विधि का कत्ल के बाद सामने आया नया वीडियो, पुलिस को मिला पूनम का कबूलनामा; 16 को खुलेंगे राज! #CityStates #Sonipat #Haryana #Panipat #PanipatMurder #PanipatPsychoKillerPoonam #SubahSamachar
