Haryana: मंत्री संदीप सिंह का विरोध करने वाली सोनिया दूहन का पुलिस पर आरोप, कहा-चाचा से की गई मारपीट
गणतंत्र दिवस पर पिहोवा में मंत्री संदीप सिंह द्वारा तिरंगा फहराए जाने का विरोध करने वाली सोनिया दूहन शनिवार को कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अपने चाचा सतवीर सिंह के साथ मारपीट की शिकायत दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री संदीप के इशारे पर उनके साथ यह सलूक किया गया। वह केवल मंत्री से यह कह रही थी कि वह एक महिला कोच द्वारा छेड़छाड़ के संगीन आरोप लगाए जाने के बाद वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के योग्य नहीं है। वह अपवित्र है और उन पर मामला दर्ज है। इस दौरान उनकी बात सुनने के बजाय उन्हें घसीटा गया और उनके साथ छेड़खानी की गई। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने भरोसा दिया है कि एक विशेष टीम गठित कर मामले की गहनता से जांच करवाई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। बाद में सोनिया ने पत्रकारों से कहा जाए कि अब उन्होंने मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है। सामाजिक संगठनों की ओर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। वह अब इस लड़ाई को जीत कर ही चुप होगी। मंत्री को पद से इस्तीफा देना होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 14:49 IST
Haryana: मंत्री संदीप सिंह का विरोध करने वाली सोनिया दूहन का पुलिस पर आरोप, कहा-चाचा से की गई मारपीट #CityStates #Haryana #MinisterSandeepSingh #SoniaDuhan #KurukshetraSpOffice #RepublicDay2023 #SubahSamachar