Sonipat Encounter: सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की बदमाशों से मुठभेड़, तीन बदमाश दबोचे
गांव बैंयापुर-ककरोई रोड पर देर रात स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम के साथ तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गोली चला दी। बचाव में किए गए जवाबी फायर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल में उपचार दिलाया गया, जहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि उनकी टीम गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि गांव बैंयापुर-ककरोई रोड पर कुछ युवक किसी वारदात की फिराक में हैं। उनके पास हथियार है। देर रात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवकों को आत्मसमर्पण करने को कहा। जिस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो एक युवक के पैर में जाकर लगी। युवक की पहचान गांव भठगांव लक्ष्य के रूप में हुई। पुलिस ने उसके साथी उनसे गांव के ही शुभम व ककरोई निवासी रौनक के रूप में दी। आरोपियों को सिटी थाना क्षेत्र के मिष्ठान भंडार संचालक से रंगदारी मांगने समेत लूटपाट के भी आरोप है। रंगदारी देने से मना करने पर युवकों ने दुकानदार को मारने की धमकी दे रखी थी। पुलिस ने आरोपियों से बाइक, तमंचा, खोल, दो मोबाइल बरामद किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 07:38 IST
Sonipat Encounter: सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की बदमाशों से मुठभेड़, तीन बदमाश दबोचे #CityStates #Sonipat #Haryana #SonipatEncounter #EncounterInSonipat #SubahSamachar