दंगल में हत्या: सोनीपत में अखाड़ा संचालक की हत्या... एक हजार लोगों के बीच दो हमलावरों ने मारी तीन गोलियां
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा में महाशिवरात्रि पर कुंडल गांव में आयोजित दंगल के बीच कुश्ती और कबड्डी अकादमी संचालक राकेश राणा की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो हमलावरों ने पेट में दो और चेहरे पर एक गोली मारी। हत्या की वजह प्लॉट के विवाद को बताया जा रहा है। राकेश के चाचा चांद सिंह ने गांव के एक युवक और उसके भांजे पर हत्या का आरोप लगाया है। राकेश के चाचा चांद सिंह की शिकायत के अनुसार, कुंडल गांव में बुधवार को महाशिवरात्रि पर दंगल का आयोजन हो रहा था। अखाड़ा संचालक राकेश राणा बेटे आर्यन के साथ दंगल में पहुंचे थे। आर्यन भी पहलवान है और वह भी कुश्ती लड़ रहा था। बुधवार शाम दंगल में करीब एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी थी। इसी बीच गांव का ही मनोज और उसका भांजा साहिल बाइक से दंगल में पहुंचे। आर्यन की कुश्ती देखने के लिए जैसे ही राकेश राणा उठे मनोज और साहिल ने उन पर गोलियां बरसा दीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 08:23 IST
दंगल में हत्या: सोनीपत में अखाड़ा संचालक की हत्या... एक हजार लोगों के बीच दो हमलावरों ने मारी तीन गोलियां #CityStates #Haryana #Sonipat #SonipatMurder #MurderInSonipat #SubahSamachar