Sonipat News: दंगल में पदक जीतकर लौटे सोनीपत के पहलवानों का किया स्वागत
सोनीपत। ग्रुरुग्राम के पटौदी में शहीद कपिल कुंडू स्मृति दंगल में सोनीपत के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। पहलवानों का बुधवार को गांव जुआं स्थित चौ. खजान सिंह अखाड़ा पहुंचने पर कोच संजीत पहलवान व अन्य ने स्वागत किया। अखाड़ा संचालक कोच संजीत पहलवान ने बताया कि 23 फरवरी को पटौदी में शहीद कपिल कुंडू स्मृति दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों से पहलवानों ने भाग लिया। सोनीपत से गांव जुआं स्थित चौ. खजान सिंह अखाड़ा से पहलवान रोहित, आर्यन व रजत ने विभिन्न किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभागिता की और शानदार दाव लगाते हुए विपक्षी पहलवानों को पटखनी दी। पहलवान ने बताया कि दंगल में 40 किलोग्राम भारवर्ग में रोहित और 50 किलोग्राम भारवर्ग में आर्यन ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि 55 किलोग्राम भारवर्ग में रजत ने कांस्य पदक जीतकर अखाड़े का नाम रोशन किया है। उन्होंने अन्य पहलवानों को भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। पदक जीतकर लौटे पहलवानों का अखाड़ा में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान सरपंच विनोद, सुनील करेवड़ी, विक्की, नीटू मास्टर, सेवानिवृत्त प्राचार्य राममेहर छिक्कारा, जयभान छिक्कारा, डालमिया कोच, बलवंत कोच, सुरेंद्र कोच नेवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 19:34 IST
Sonipat News: दंगल में पदक जीतकर लौटे सोनीपत के पहलवानों का किया स्वागत #SonipatNews #SubahSamachar