Sonu Nigam: परदेस में सोनू निगम ने गाया गाना 'परदेसिया', वीडियो देखकर फैंस ने लुटाया प्यार

बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने इस बार फिल्म परम सुंदरी का गाना परदेसिया गाकर लोगों का दिल जीत लिया। सोनू एक वीडियो में गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह रही कि सोनू ने इस गीत को किसी मंच या स्टूडियो में नहीं बल्कि परदेस में नदी किनारे गाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। नदी किनारे गूंजा परदेसिया वीडियो में सोनू चलते-चलते इस गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं। सोनू को यूं नदी किनारे गाने को गाते देखकर फैंस ने उनकी वीडियो पर ढेरों कमेंट्स किए।इस गाने के लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। View this post on Instagram A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) फैंस ने सोनू के वीडियो पर लुटाया प्यार सोनू के इस वीडियो पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- 'सोनू जी आप हैं हमारी जिंदगी मे जबसे..' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'किसे चाहिए स्पॉटिफाई जब आप सोनू निगम हों न हेडफोन की जरूरत, न प्लेलिस्ट…गाना सुनना है तो बस खुद गा लीजिए और सब कुछ तुरंत बेहतर हो जाता है!' संगीतकारों की भी हो रही तारीफ फिल्म की संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने एक इंटरव्यू में इस गीत को लेकर कहा था कि पर्देसिया एक ऐसा गीत है जिसमें हर एलिमेंट सही जगह पर बैठा है- चाहे वह भावना हो, सुर हो या बोल। इस गीत में गायिका कृष्णकली की आवाज भी जोड़ी गई है, जिसने गाने को और खूबसूरत बना दिया। ये खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19:अशनूर कौर पर नाराज हुए गौरव खन्ना, बोले- मैं तुम्हारे लिए लड़ा लेकिन…; कुनिका का सच भी आया सामने इस गीत को शब्द दिए हैं जाने-माने गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने। सचिन-जिगर का मानना है कि मौजूदा सिनेमा में जहां तेज-तर्रार संगीत का दौर है, वहीं यह गीत रोमांस को फिर से जीवित करने की कोशिश है। सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी पर फिल्माया गया गाना फिल्म 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी ने इस गाने में अपने रोमांस और केमिस्ट्री से दर्शकों को प्रभावित किया है। वहीं सोनू निगम का नाम आज भी उन गायकों में शुमार है जिनकी आवाज दशकों से श्रोताओं के दिलों में बसी हुई है। उन्होंने अनगिनत हिट गाने दिए हैं, जिन्हें कई दर्शक आज भी सुनना पसंद करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonu Nigam: परदेस में सोनू निगम ने गाया गाना 'परदेसिया', वीडियो देखकर फैंस ने लुटाया प्यार #Bollywood #Entertainment #National #सोनूनिगम #SonuNigam #पर्देसियागाना #PardesiyaSong #परमसुंदरी #ParamSundari #सिद्धार्थमल्होत्रा #SubahSamachar