तिरुमाला तिरुपति मंदिर पहुंचे साउथ एक्टर अजित, क्यों अपने फैन को डांटा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
हाल ही में साेशल मीडिया पर एक्टर अजित कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ। जहां वह आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दिखाई दिए। यहां फैंस नेउन्हें घेर लिया। अचानक वीडियो में वह एक फैन को डांटते नजर आए। इसकी वजह क्या रही जानिए। मंदिर में फैन को सख्त अंदाज में समझाते दिखे अजित वायरल वीडियो में अजित को देखकर एक फैन ने थाला नाम का नारा लगाया। अजित ने रुककर फैन को ऐसा ना करने को कहा। वह फैन को समझाते दिखे कि मंदिर है, इस जगह पर यह हरकत ना करें। पहले भी कई बार फैंस को अजित ने थाला नाम लेने से मना किया है। தல தல என கத்திய ரசிகர்கள் சைகை மூலம் சைலண்டாக்கிய அஜித் திருப்பதி கோயிலில் சாமி தரிசனம் செய்த பின்னர் ரசிகரின் செல்போனை வாங்கி செல்ஃபி எடுத்து கொடுத்த அஜித் #Tirupati #AjithKumar #AK #sdcworld pic.twitter.com/NVwUaIa0cz — SDC World (@sdcworldoffl) October 28, 2025 एक मूक-बधिर लड़के संग क्लिक की सेल्फी जैसे ही एक फैन को डांटकर अजित आगे बढ़ते हैं, एक लड़का सेल्फी क्लिक करवाने आता है। वह सुन और बोल नहीं सकता है। ऐसे में अजित प्यार से उसका फोन लेते हैं और खुद सेल्फी क्लिक करके देते हैं। इस बात से वह लड़का काफी खुश हो जाता है। बाद में अजित ने मंदिर में काम करने वाले कई लोगों के साथ फोटाे क्लिक करवाई। When A Fan Said He is Deaf Mute, Suddenly #AjithKumar Took The Phone Clicked Selfie With Him🥹❤️🫶🏽 pic.twitter.com/zGSGQt76Lw — Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) October 28, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:26 IST
तिरुमाला तिरुपति मंदिर पहुंचे साउथ एक्टर अजित, क्यों अपने फैन को डांटा? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो #Entertainment #SouthCinema #National #SouthActorAjithKumar #AjithKumarTirumalaTirupatiTemple #AjithKumarViralVideo #SouthFilms #SubahSamachar
