South Film Industry: हेमा समिति रिपोर्ट का दिखा असर, यौन अपराध में लिप्त कलाकारों पर बैन लगाने का प्रस्ताव

दक्षिण भारतीय कलाकारोंके संगठननदीगर संगम ने यौन अपराध में लिप्त कलाकारों पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा है। मालूम हो कि हाल ही में, जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद मलयालम सिनेमा में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए गए थे। इस रिपोर्ट के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है और अलग-अलग इंडस्ट्री के कलाकार कुछ कड़े कदम उठाने की मांग भी कर रहे हैं। निर्माताओं को सजग रखने के लिए लाया गया बैन का प्रस्ताव मशहूर अभिनेता नास्सर ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए प्रतिबंध वाले प्रस्ताव पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई कलाकार यौन अपराध में लिप्त है और किसी फिल्म में काम कर रहा है तो उसका असर निर्माता पर पड़ सकता है। इसलिए निर्माताओं को पहले से ही सजग रखने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया है। बता दें कि इस प्रस्ताव के तहतबैन करने की सिफारिश प्रोड्यूसर एसोसिएशन को भेजी जाएगी।नास्सर ने कहा कि अब एक नई समिति बनाई गई है, जिसमें कुछ वकील और एनजीओ द्वारा इस तरह के मामलों पर गंभीरता से काम किया जाएगा। 2019 में बनाई थी एक समिति नास्सर से पूछा गया कि क्या जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी कुछ शिकायत सुनने को मिली है। इस पर नास्सर ने कहा कि हमने साल 2019 में नदीगर संगम में एक समिति बनाई थी। उस वक्त कुछ शिकायतें मिली थी, जिसके बाद हमने पूछताछ शुरू की थी, लेकिन हम उसके बारे में खुलासा नहीं कर सकते हैं। बता दें कि नदीगर संगम दक्षिण भारतीय कलाकारों का एक संघ है और नास्सर इसके अध्यक्ष हैं। Siddharth Malhotra:सिंगल लाइफ की ये चीज सिद्धार्थ को आती है याद, कियारा को पसंद है शादीशुदा जिंदगी गुप्त रखी जाएगी शिकायत करने वाले की पहचान नास्सर ने यह भी बताया कि अगर कोई भी कलाकार यौन उत्पीड़न का शिकार होता है तो वो नदीगर संगम के सामने अपनी शिकायत रख सकता है। उसकीपहचान कोगुप्त रखा जाएगा और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक नंबर और मेल आईडी भी जारी की गई है। Ganesh Utsav:बॉलीवुड के ये सितारे धूमधाम से मनाते हैं गणेश चतुर्थी, गाजे-बाजे के साथ बप्पा का करते हैं स्वागत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




South Film Industry: हेमा समिति रिपोर्ट का दिखा असर, यौन अपराध में लिप्त कलाकारों पर बैन लगाने का प्रस्ताव #Entertainment #SouthCinema #National #SouthIndianActors #SexualOffender #SexualOffenceInFilmIndustry #HemaCommitteeReport #SubahSamachar