South Korea: दक्षिण कोरिया के ग्योंगगी प्रांत में हादसा, भरे बाजार में घुसा बेकाबू ट्रक; दो की मौत और कई घायल

दक्षिण कोरिया के बुचॉन शहर (ग्योंगगी प्रांत) में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक ट्रक एक बाजार में घुस गया। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और करीब 150 मीटर तक तेज रफ्तार में बाजार के अंदर घुसता चला गया। इस दौरान उसने कई दुकानों और लोगों को टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें - US: आखिरकार खत्म हुआ अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला शटडाउन, सदन से पारित बिल पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर हादसे के दौरान नशे में नहीं था ट्रक चालक मामले मेंआपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब बाजार में भीड़ थी और कई लोग खरीदारी कर रहे थे। ट्रक पहले लगभग 28 मीटर पीछे की ओर गया, फिर अचानक तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए दुकानों की कतार में जा टकराया।पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने गाड़ी के अचानक तेज होने को हादसे की वजह बताया है। जांच में यह भी पाया गया कि चालक शराब या किसी नशे के प्रभाव में नहीं था। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी इस दुर्घटना मेंघायल होने वालों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है। हादसे की पूरी जांच जारी है ताकि यह पता चल सके कि ट्रक में कोई तकनीकी खराबी थी या मानवीय गलती से यह दुर्घटना हुई। यह भी पढ़ें - Smuggling: अमेरिका में जैविक सामग्री तस्करी मामले में चीनी वैज्ञानिक दोषी, सजा पूरी होने के बाद होगा निर्वासन इस भीषण हादसे के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा है। हर दिन भीड़-भाड़ रहने वाले बाजार में हादसे के कई निशान मौजूद है। फिलहाल,स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और पीड़ितों की मदद के लिए राहत कार्य शुरू कर दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 08:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




South Korea: दक्षिण कोरिया के ग्योंगगी प्रांत में हादसा, भरे बाजार में घुसा बेकाबू ट्रक; दो की मौत और कई घायल #World #International #SouthKorea #Bucheon #Gyeonggi #CrowdedMarket #RoadAccident #AccidentInSouthKorea #TraditionalMarket #Casualties #SubahSamachar