South Korea: दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान का इस्तीफा, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों के बीच लिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार को एलान किया कि वे इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने यह कदम अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने की खबरों के बीच उठाया। हान ने एक टेलीविजन ब्रीफिंग में कहा कि उन्होंने देश के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए पद छोड़ने का फैसला किया है। येओल ने प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक, हान शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करेंगे। हान को तत्कालीन राष्ट्रपति युन सुक येओल ने प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया था। यह देश का दूसरा सबसे अहम पद है। हालांकि, येओल को बाद में मार्शल लॉ लगाने की साजिशों के आरोप के तहत पद से हटा दिया गया। इस वजह से चुनाव हो रहे हैं। पीपुल्स पावर पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं हान हान एक संभावित रूढ़िवादी नेता के रूप में उभर रहे हैं। मुख्य रूढ़िवादी पीपुल्स पावर पार्टी युन की ओर से पिछले साल 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लागू करने के बाद से असमंजस में है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि हान उदारवादी अग्रणी ली जे-म्यांग के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए पीपुल्स पावर पार्टी के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




South Korea: दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान का इस्तीफा, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की खबरों के बीच लिया #World #International #SouthKoreaPresidentialElection #SubahSamachar