South superstars: लग्जरी में फाइव स्टार होटल को मात देते हैं स्टार्स के प्राइवेट जेट, आलीशान है अंदर का नजारा

सिनेमा जगत को चका चौंध भरी दुनिया भी कहा जाता है। आए दिन पार्टीज.ग्लैमर.ये सभी चीजें इस दुनिया से एक अटूट रिश्ता रखती हैं। ऐसे में बॉलीवुड काम करने वाले सभी सेलेब्स बड़े ही स्टाइल और स्वैग के साथ अपनी जिंदगी जीते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के समय में साउथ सितारें भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह जिंदगी जीते हैं। साउथ इंडियन स्टार्स आज किसी भी मामले में बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं हैं। फिर चाहे वो कमाई हो या फिर उनकी लग्जरी लाइफ ही क्यों ना हो इन दिनों साउथ फिल्में हिंदी फिल्मों पर भारी हैं।महेश बाबू से लेकर अल्लू अर्जुन तक ये सेलेब्स काफी लग्जीरियस लाइफ जीते हैं। आज तक आपने इनके करोड़ों के बंगलों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है इनके पास इनके खुद के लग्जरी प्राइवेट जेट हैं आइए जानते हैं साउथ के किस सेलेब के पास उनका खुद का प्राइवेट जेट है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
South cinema National



South superstars: लग्जरी में फाइव स्टार होटल को मात देते हैं स्टार्स के प्राइवेट जेट, आलीशान है अंदर का नजारा #SouthCinema #National #SubahSamachar