Fatehabad News: एसपी ने की अपील...त्योहारी सीजन में सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग
फतेहाबाद। त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन चरम पर है। इसी डिजिटल सुविधा का फायदा उठाकर साइबर ठग आमजन को बड़ी चपत लगा रहे हैं। फतेहाबाद पुलिस ने बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के मद्देनजर एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से सतर्क रहने का आह्वान किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धांत जैन द्वारा जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि त्योहारी ऑफर्स के नाम पर लोगों को लालच देकर ठगा जा रहा है। साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट, नकली कस्टमर केयर नंबर और एडवांस पेमेंट के बहाने भोले-भाले ग्राहकों को शिकार बना रहे हैं। एसपी ने कहा कि ओएलएक्स, क्विकर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर भी फौजी या सरकारी कर्मचारी बनकर साइबर ठग पहले भरोसा जीतते हैं और इसके बाद फिर एडवांस ट्रांजेक्शन के नाम पर पैसे ऐंठ लेते हैं। ये एक आम ट्रेंड बन चुका है। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से बचाव के लिए सुझाव - केवल एचटीपीपी से शुरू होने वाली वेरिफाइड वेबसाइटों से ही खरीदारी करें।- बेहद सस्ते ऑफर्स या लुभावनी स्कीमों से सावधान रहें – ये अक्सर फ्रॉड होते हैं।- किसी भी परिस्थिति में अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी, ओटीपी या बैंक डिटेल्स साझा न करें।- कस्टमर केयर नंबर केवल अधिकारिक वेबसाइट या ऐप से ही लें, गूगल सर्च में दिखने वाले नंबर कई बार फर्जी होते हैं।साइबर ठगी, तो तुरंत ये काम करें - 1930 पर कॉल करें।- www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।- निकटतम थाना या साइबर सेल से संपर्क करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:27 IST
Fatehabad News: एसपी ने की अपील...त्योहारी सीजन में सावधानी से करें ऑनलाइन शॉपिंग #FatehabadSPSiddhantJain #FatehabadNews #SubahSamachar