Bareilly News: एसपी सिटी ने रात में रुकवाई कार, अंदर हुक्का पीते मिले दो युवक, 16 हजार का चालान
बरेली में एसपी सिटी मानुष पारीक ने बुधवार रात शहर में घूमकर वाहनों व होटल ढाबों की चेकिंग कराई। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक कार को रुकवाया। पुलिस टीम ने जब कार की चेकिंग की गई तो हैरान रह गए। कार में सवार दो युवक प्रतिबंधित हुक्का से नशा कर रहे थे। ये दोनों प्रेमनगर थाना क्षेत्र के निवासी जोएब रजा और इकराम सकलैनी थे। एसपी सिटी को कार में पीछे नंबर प्लेट भी नहीं मिली। हुक्का सीज कर उसका 16 हजार रुपये का चालान कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:53 IST
Bareilly News: एसपी सिटी ने रात में रुकवाई कार, अंदर हुक्का पीते मिले दो युवक, 16 हजार का चालान #CityStates #Bareilly #HookahBar #CarChallan #Police #BareillyPolice #SubahSamachar