हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू के सुरक्षा अधिकारी होंगे एसपी डॉ. शिव कुमार
पुलिस अधीक्षक शिव कुमार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद के स्थान पर की गई है। डॉ. शिवकुमार कमांडेंट होमगार्ड का कार्यभार भी अगले आदेश तक संभालेंगे। एसडीपीओ नयनादेवी को डीएसपी पांचवीं बटालियन बस्सी और विक्रांत बोंसरा को एसडीपीओ नयना देवी की नियुक्ति दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 22:49 IST
हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू के सुरक्षा अधिकारी होंगे एसपी डॉ. शिव कुमार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SpDoctorShivKumar #ChiefMinisterSukhwinderSukhu #CmSukhuSecurityOfficer #DrDoctorShivKumarCmSecurityOfficer #HimachalCmSecurityOfficer #SubahSamachar