पद्मावत ट्रेन विवाद पर बोले सपा सांसद बर्क: मुसलमानों पर BJP और RSS कर रही जुल्म, बसपा के प्रति दिखाया नरम रुख
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने पद्मावत ट्रेन में मुस्लिम को भीड़ द्वारा पीटने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे मुसलमानों पर जुल्म बताया है और कहा है कि ऐसी घटनाएं मुसलमानों को चैलेंज कर रही हैं। सोमवार को सांसद ने अपने दीपा सराय स्थित आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि ट्रेन में एक मुस्लिम को पीटा गया। उसकी दाढ़ी को खींचा और इसका वीडियो भी सामने आया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:48 IST
पद्मावत ट्रेन विवाद पर बोले सपा सांसद बर्क: मुसलमानों पर BJP और RSS कर रही जुल्म, बसपा के प्रति दिखाया नरम रुख #CityStates #Sambhal #Moradabad #UpNews #ShafiqurRehmanBarq #SamajwadiParty #PadmavatExpress #SubahSamachar