UP Politics: चंदौली के सपा सांसद ने कफ सिरप मामले को लेकर साधा निशाना, कहा- कई सफेदपोश शामिल
चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने वाराणसी में प्रेसवार्ता कर यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि कफ सिरप मामले में कई सफेदपोश शामिल हैं। इसकी सीबीआई जांच हो या किसी सुप्रीम कोर्ट के कोई जज चाहे सेवा में हों या सेवानृवित्त हों उनकी अध्यक्षता में जांच हो। सांसद ने कहा कि इस मामले को एक दिसंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र में उठाएंगे। उन्होंने एसआईआर को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा। कहा कि मतदाता सूची की कोख से निकल कर ही हम सभी सांसद व प्रधानमंत्री आए हैं। जब वह कोख ही अवैध है तो फिर उससे निकले सांसद कैसे वैध। इसमें मरे लोगों या जो बाहर हैं उनका नाम हटाना चाहिए। पुनरीक्षण के नाम पर नई मतदाता सूची तैयार करना गलत है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 08:22 IST
UP Politics: चंदौली के सपा सांसद ने कफ सिरप मामले को लेकर साधा निशाना, कहा- कई सफेदपोश शामिल #CityStates #Chandauli #UttarPradesh #Varanasi #VaranasiNews #SpMpVirendraSingh #CoughSyrupCase #SubahSamachar
