Rajasthan News: 'कोटा की धरती में कदम रखा तो काट लेंगे जीभ', राजपूत समाज ने सपा सांसद रामजीलाल को दी चेतावनी

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के महाराणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान का असर कोटा में भी देखने को मिला। मंगलवार को राजपूत संगठनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट के गेट पर ही सांसद का पुतला भी दहन किया। इसी बीच पुलिस और राजपूत समाज के लोगों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। प्रदर्शन के बाद समाज के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ये भी पढ़ें-प्लास्टर बंधा पैर लिए आसाराम फिर पहुंचा जोधपुर सेंट्रल जेल,अंतरिम जमानत पर सुनवाई कल समाज के पदाधिकारी अर्जुन सिंह गौड़ ने बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसद महाराणा सांगा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है। महाराणा सांगा का ऐतिहासिक इतिहास रहा है और एक सांसद होते हुए रामजीलाल ने जो अर्मायादित बयान दिया उस पर उनको माफी मांगनी पडे़गी। आज सिर्फ प्रदर्शन किया गया। आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। रामजीलाल को विदेश से फंडिंग मिल रही है। वो इस तरह की भाषा बोलकर लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं। ये राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर के खिलाफ भी अपनी नाराजगी जताई है। ये भी पढ़ें-गैसकांड में फैक्टरी मालिक समेत 3 की मौत, 60 से ज्यादा भर्ती, प्रशासन ने खाली करवाए घर वहीं, समाज के लोगों ने सपा सांसद को खुली चेतावनी दे दी है और कहा कि अगर सांसद रामजीलाल ने कोटा की धरती पर कदम रखा तो उनकी जीभ काट ली जाएगी। सांसद ने राष्ट्र नायक महाराणा सांगा का सार्वजनिक अपमान कर राष्ट्र के स्वाभिमान को आघात पहुंचाने का काम किया है। इस तरह का अपराध राष्ट्रदोह के अंतर्गत आता है। इसलिए ऐसे सांसद के खिलाफ राष्ट्रदोह का प्रकरण दर्ज होना चाहिए और उनकी सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त होनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: 'कोटा की धरती में कदम रखा तो काट लेंगे जीभ', राजपूत समाज ने सपा सांसद रामजीलाल को दी चेतावनी #CityStates #Kota #Rajasthan #MaharanaSangaDispute #MpRamjilalSuman #RajputSocietyKota #KotaDemonstration #KotaCollectorate #SubahSamachar