मेरठ में सपा का नया समीकरण: 17 साल बाद गुर्जर नेता को जिलाध्यक्ष की कमान, कर्मवीर गुमी का जोरदार स्वागत

मेरठ में समाजवादी पार्टी ने जिले में नया संगठनात्मक संतुलन साधते हुए 17 साल बाद गुर्जर समाज से कर्मवीर सिंह गुमी को जिलाध्यक्ष बनाया है। मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता फूल-मालाएं लेकर पहुंच गए थे। गुमी ने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे। यह भी पढ़ें:Meerut:बीटेक के छात्र निखिल तोमर के चार हत्यारों को मिली ये सजा, चाकू से गोद दिया था, लड़की का था चक्कर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरठ में सपा का नया समीकरण: 17 साल बाद गुर्जर नेता को जिलाध्यक्ष की कमान, कर्मवीर गुमी का जोरदार स्वागत #CityStates #Meerut #सपामेरठजिलाध्यक्ष #कर्मवीरसिंहगुमी #समाजवादीपार्टीमेरठ #विपिनचौधरी #मेरठसपागुर्जरनेता #MeerutSpNewDistrictPresident #KarmveerGumi #VipinChaudhary #SamajwadiPartyMeerut #GurjarLeaderMeerutPolitics #SubahSamachar