Ghazipur News: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सड़कों पर घूमे एसपी, देखी व्यवस्थाएं

नववर्ष पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई। ढाबों, पर्यटक स्थल, मंदिर व पिकनिक स्पॉट आदि पर शनिवार को ही पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर थाना कोतवाली क्षेत्र के तहत रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पैदल गश्त के अलावा पीआरबी, थाना सेकेंड मोबाइल निरंतर गश्त करेंगे। मोटरसाइकिल व वाहन पर भी पुलिसकर्मी अराजक तत्वों की गतिविधियों की देखरेख के लिए लगाए गए हैं। रूट मार्च के दौरान आम जनमानस से भी बातचीत कर शांति और सुरक्षा संबंधी फीडबैक लिया गया साथ ही नववर्ष शांति और सद्भावना के साथ मनाने के लिए सभी से अपील की गई।रूट मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर मिश्र बाजार से महुआबाग होते हुए गर्ल्स इंटर कॉलेज से विशेश्वरगंज चौकी होते हुए लंका बस स्टैंड के पास आकर समाप्त हुआ। रूट मार्च से पूर्व एसपी ओमवीर सिंह द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, हवालात मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सड़कों पर घूमे एसपी, देखी व्यवस्थाएं #GhazipurNews #PoliceAlert #Ghazipur #SubahSamachar