Firozabad News: एसपी की चेतावनी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

- थाना सिरसागंज में संभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक, बोले - कोई गलत करे पुलिस को दें सूचना संवाद न्यूज एजेंसीसिरसागंज। राम रामनवमी और दशहरा जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने को एसपी देहात अनुज चौधरी ने थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक की। एसपी ग्रामीण ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया। साफ कहा कि अफवाह फैलाने वालों का चिह्नांकन करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिरसागंज थाने पर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक के दौरान एसपी देहात अनुज चौधरी ने शहर के विभिन्न धर्मों के लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश सिंह थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह सहित कसबा के नागरिक मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 16:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: एसपी की चेतावनी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई #SPWarns #ActionWillBeTakenAgainstThoseSpreadingRumours #SubahSamachar