Rampur: सपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र, कहा- जिनती अपेक्षा थी उतना साथ आपने आजम खां का नहीं दिया
सपा के कार्यकर्ता आसिम खान ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम खुला पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि आपसे जिनती अपेक्षा थी उतना साथ आपने आजम खां का नहीं दिया। उन्होंने कहा है कि मनीष अग्रवाल के लिए आपका सक्रिय होना यहां तक कि उनसे जेल मिलने जाना पुलिस मुख्यालय तक जाना और उन्हें छुड़ा लाना ये काबिल ए तारीफ है। लेकिन मैं ये नहीं कहता के आपने आजम खां और उनके परिवार का इस मुश्किल वक्त में साथ नहीं दिया। आपसे जितनी अपेक्षा थी उतना साथ नहींदिया। आज भी जौहर विश्विद्यालय के गेट पर पुलिस का पहरा है आपकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। आप उस शख्स के लिए आगे क्यों नहीं आते जिसने अपना सारा जीवन पार्टी की सेवा में लगा दिया। पत्र में आसिम ने लिखा किपार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के खिलाफ जब सरकार ने पहला मुकदमा दर्ज कराया था अगर उस वक्त आप तत्परता दिखाते तो शायद 90 मुकदमें दर्ज नहीं होते। भाजपा की नजर सपा के परंपरागत वोट बैंक पर है। बीजेपी का मकसद आपको कमजोर करना है। वह आप की बंद मुट्ठी का और अनेकता में एकता की ताकत मुकाबला नहीं कर सकती। वह आपकी एक-एक उंगली को अलग करके तोड़ने का काम कर रही है। लोगों की आपसे से बहुत उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 22:46 IST
Rampur: सपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र, कहा- जिनती अपेक्षा थी उतना साथ आपने आजम खां का नहीं दिया #CityStates #Rampur #RampurLatestNews #RampurCrimeNews #RampurHindiNews #RampurUp #AzamKhan #AkhileshYadav #SpWorkerAsimKhan #SubahSamachar