Meerut News: सपाइयों ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती
मेरठ। सपा कार्यालय पर शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए और जयप्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने देश में सामाजिक न्याय, समानता और भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। हमें उन्हीं के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना है। सभी ने उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, निरंजन सिंह, सिद्धार्थ, शशिकांत, गौरव, अजय अधाना, एतेहशाम इलाही, धर्मवीर यादव, मेहराज आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:48 IST
Meerut News: सपाइयों ने मनाई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती #SPWorkersCelebratedTheBirthAnniversaryOfLoknayakJayaprakashNarayan. #SubahSamachar