Sonebhadra News : रॉबर्ट्सगंज के बढौली चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बजट को बताया जनविरोधी

सपा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ौली चौराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के बजट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने बजट को जनविरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इसे आम जनता के साथ अन्याय करार दिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि योगी सरकार द्वारा पेश किया गया यह नौवां बजट पूरी तरह से जनविरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं की समस्याओं को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। प्रमोद यादव ने कहा कि सोनभद्र जिले से चार भाजपा विधायक हैं, जिनमें से एक राज्य मंत्री भी हैं, इसके बावजूद जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। महंगाई चरम पर है, जिससे आम जनता बेहाल है। शिक्षा व्यवस्था भी बदहाल है और युवाओं के लिए रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि बजट में सोनभद्र जिले के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया, जिससे जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार जनता की जरूरतों को लेकर गंभीर नहीं हुई, तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News : रॉबर्ट्सगंज के बढौली चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, बजट को बताया जनविरोधी #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraUpdate #SonbhadraNews #SonbhadraAdministration #SonbhadraPolice #DmSonbhadra #SpSonbhadra #UpNews #SubahSamachar