Noida News: छठ घाट पर वरिष्ठ तथा बीमारों के लिए स्थान सुनिश्चित
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन और पूर्वांचल एकता मंच की ओर से पहली बार छठ घाट पर वरिष्ठ तथा बीमार नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष छठ पूजा के अवसर पर एक नया घाट तैयार किया गया है। इस नए घाट पर बीमार और वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें उनके लिए स्थान सुनिश्चित करने हेतु पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। नए घाट पर केवल 25 छठ व्रतियों के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया है। इस घाट पर पंजीकरण कर जगह बुक कराई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि यह घाट पहली बार बनाया गया है। पुराने घाट पर किसी भी प्रकार का पंजीकरण नहीं है, वह पूर्व की भांति संचालित होगा। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:46 IST
Noida News: छठ घाट पर वरिष्ठ तथा बीमारों के लिए स्थान सुनिश्चित #SpaceHasBeenReservedForTheElderlyAndTheSickAtChhathGhat. #SubahSamachar