Meerut News: तीन गांवों में चला विशेष सफाई अभियान
मवाना। ब्लाक अंतर्गत तीन गांवों में ग्राम पंचायतों की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जेसीबी से सड़क किनारे नालों की सफाई कराई गई और साथ ही कूड़ा निस्तारण भी कराया गया। डीपीआरओ, डीडी व एडीओ ने अभियान का निरीक्षण किया। गांव नंगली, मवाना खुर्द व खेड़ी मनिहार में मंगलवार को ग्राम पंचायतों की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इसमें जेसीबी द्वारा इन गांवों में सड़क किनारों से कूड़ा-कचरा साफ कराया और नाले-नालियों की सफाई कराई। डीपीआरओ वीरेंद्र सिंह, डीडी पंचायत अमरजीत सिंह ने उक्त गांवों में सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीओ पंचायत रामेश्वर दयाल, सचिव नंगली ईसा प्रेमचंद व तीनाें गांवों के प्रधान उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 18:03 IST
Meerut News: तीन गांवों में चला विशेष सफाई अभियान #SpecialCleanlinessDriveWasCarriedOutInThreeVillages. #SubahSamachar
