Lucknow News: महीने में दो दिन चलेगी न्यूरो के दर्द की विशेष क्लीनिक
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में अब न्यूरो संबंधी दर्द के लिए विशेष क्लीनिक का संचालन होगा। न्यूरोलॉजी विभाग की यह क्लीनिक महीने के दूसरे और चौथे बुधवार को ओपीडी में प्रथम तल स्थित कक्ष संख्या 110 में चलेगी। केजीएमयू में बुधवार को इसका शुभारंभ किया गया। यह कवायद न्यूरोलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश वर्मा और डॉ. अंकित खेतान की कोशिश से रंग लाई है। क्लीनिक के शुभारंभ पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार और एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रो. डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि डॉ. अंकित खेतान इस क्लीनिक का संचालन करेंगे। इसमें लंबे समय से रहने वाले जटिल न्यूरोलॉजिकल और मांसपेशियों से सबंधित दर्द का इलाज किया जाएगा। यह पहल न्यूरोलॉजी विभाग की ओर से दर्द प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे मरीजों को आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा। क्लीनिक में इनका होगा इलाज • सिर दर्द (माइग्रेन एवं तनाव का दर्द) • कार्पल टनल सिंड्रोम • ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया • मायोफेशियल पेन सिंड्रोम • डि-क्वेर्वेंस टेनोसाइनोवाइटिस • ऑस्टियोआर्थराइटिस से संबंधित दर्द • सैक्रोइलिएक जॉइंट पेन • एपिकॉन्डाइलाइटिस (टेनिस/गोल्फर एल्बो) • अल्ट्रासाउंड गाइडेड फ्रोजन शोल्डर • लोअर बैक पेन • हाइपरहाइड्रोसिस • स्ट्रोक के बाद की सेंट्रल पेन सिंड्रोम
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:38 IST
Lucknow News: महीने में दो दिन चलेगी न्यूरो के दर्द की विशेष क्लीनिक #SpecialClinicForNeuroPainWillRunTwoDaysAMonth #SubahSamachar