Agra: मतदाता पुनरीक्षण अभियान...घर-घर दस्तक देंगे बीएलओ, एक बूथ पर होंगे परिवार के सभी सदस्यों के वोट

एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता रहेंगे। परिवार के सभी सदस्यों के वोट भी एक ही बूथ पर पड़ेंगे। जिले के नौ विधान सभा क्षेत्रों में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान सोमवार से शुरू होगा। 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवाएंगे। जिले में 35.99 लाख मतदाता है। 3696 बूथ पर एक-एक बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) तैनात किया है। इन्हें अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना करनी होगी। नए मतदाताओं से फार्म 6 भरवाया जाएंगे। उनके नाम सूची में जोड़े जाएंगे। इसके अलावा मृतक, डुप्लीकेट मतदाताओं की छंटनी होगी। उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे। इस दौरान मतदाताओं को नाम, पता, उम्र व फोटो में सुधार का मौका भी मिलेगा। जो मतदाता नौकरी के सिलसिले में बाहर हैं, उन्हें ऑनलाइन फार्म आयोग की वेबसाइट से भरना पड़ेगा। यदि उन्होंने फार्म नहीं भरा, तो उनका नाम सूची से कट जाएगा। एक मतदाता का नाम एक ही जगह रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुनरीक्षण के बाद ड्राफ्ट सूची तैयार होगी। जिनके नाम हटे हैं उन्हें अपने दस्तावेज देने होंगे। आपत्तियां व दावे आमंत्रित किए जाएंगे। 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आपत्तियों और दावों का निस्तारण करेंगे। 9 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची तैयार होगी। डीएम ने कहा कि घर-घर गणना प्रपत्र भरवाने के दौरान किसी मतदाता से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। आयोग ने एक बूथ पर 1200 मतदाताओं का मानक तय किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: मतदाता पुनरीक्षण अभियान...घर-घर दस्तक देंगे बीएलओ, एक बूथ पर होंगे परिवार के सभी सदस्यों के वोट #CityStates #Agra #SpecialIntensiveRevision #ElectionCommissionOfIndia #SubahSamachar