यात्रीगण कृपया ध्यान दें: कोटा जंक्शन पर निर्माण कार्य का असर, कई ट्रेनों के रूट बदले, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट
पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन पर 200 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास कार्य जारी है। इस कारण एक बार फिर कई ट्रेनों को डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ये बदलाव 9 सितंबर से 4 अक्टूबर तक लागू रहेंगे। इस अवधि में अधिकांश ट्रेनें कोटा रेलवे स्टेशन पर नहीं आएंगी, बल्कि सोगरिया स्टेशन से होकर संचालित होंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोटा-बीना रेल लाइन पर चलने वाली कई ट्रेनें सोगरिया से बाइपास कर सीधे गुड़ला-केशोरायपाटन भेजी जाएंगी। वापसी में भी यही रूट रहेगा। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को सोगरिया स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है। सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें 11604 बीना-कोटा एक्सप्रेस (10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक) 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस (9 सितंबर से 3 अक्टूबर तक) 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस (10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक) 61634 बीना-कोटा मेमू (10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक) 61621 कोटा-सवाई माधोपुर मेमू (10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया से रवाना होगी) ये भी पढ़ें:Kota News:स्कूली शिक्षा की बदलेगी तस्वीर, संसदीय क्षेत्र के लिए बिरला ने की बड़ी पहल; 7.75 करोड़ रुपये मंजूर डायवर्ट की गई ट्रेनें (सोगरिया-कोटा चंबल केबिन-गुड़ला मार्ग से) 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस (10 सितंबर से 3 अक्टूबर तक) 14813 जोधपुर–भोपाल एक्सप्रेस (10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक) 12181 जबलपुर–अजमेर एक्सप्रेस (10 सितंबर से 3 अक्टूबर तक) 12182 अजमेर–जबलपुर एक्सप्रेस (10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक) वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस अवधि के दौरान कुल 5 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और 6 ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी। यात्रियों को मार्ग परिवर्तन की जानकारी सोशल मीडिया, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य माध्यमों से दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 14:24 IST
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: कोटा जंक्शन पर निर्माण कार्य का असर, कई ट्रेनों के रूट बदले, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट #CityStates #Kota #Rajasthan #KotaJunction #RailwayStation #WestCentralRailway #RailwayLine #TrainOperationsAffected #SogariaStation #RedevelopmentWork #SubahSamachar