Noida News: गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस पर कल होगी विशेष अरदास

भजन-कीर्तन और कथा के माध्यम से उनके पराक्रम को किया जा रहा है याद संवाद न्यूज एजेंसी नोएडा। साहस, बलिदान और मानवता के प्रति समर्पण के प्रतीक गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस पर गुरुद्वारों में कीर्तन, अरदास और लंगर सेवा के माध्यम से श्रद्धालु गुरु साहिब को नमन कर रहे हैं। कई दिनों से भजन-कीर्तन और कथा के कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु तेग बहादुर के पराक्रम को याद किया जा रहा है। 25 को विशेष कीर्तन व अरदास होगी। शहर में पिछले दिल्ली से निकली धर्म रक्षक यात्रा सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। प्रख्यात रागी गुरप्रीत सिंह और ज्ञानी पिंडरपाल सिंह द्वारा प्रस्तुत कीर्तन और कथा ने वातावरण को भक्तिभाव से भर दिया। सेक्टर-25, सेक्टर-37, सेक्टर-87, नया गांव और सेक्टर-136, सेक्टर 141 नलगढ़ा स्थित गुरुद्वारों सहित पूरे जिले में कार्यक्रम निरंतर चल रहे हैं। मुख्य ग्रंथी अमरजीत सिंह के अनुसार, प्रगट भए गुर तेग बहादुर, सगल सृष्टि पे ढाई चादर। उन्होंने बताया कि 350 वर्ष पहले जब धार्मिक उत्पीड़न बढ़ रहा था, तब कश्मीरी पंडित गुरु साहिब की शरण में आए। गुरु तेग बहादुर ने सिख परंपरा का हिस्सा नहीं होने के बावजूद तिलक और जनेऊ की रक्षा के लिए चांदनी चौक में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। यह त्याग मानवता के इतिहास में अद्वितीय है। 22 से 25 नवंबर तक के बीच में लगातार कीर्तन और कथा कार्यक्रम जारी हैं। रविवार को सहज पाठ का भोग का आयोजन किया गया। वहीं 25 नवंबर को विशेष दीवान का आयोजन होगा, जिसमें भाई हरजोत सिंह जख्मी भाई अमनदीप सिंह और भाई अर्शदीप सिंह कीर्तन करेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य जिसबीर सिंह ने सभी संगत से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर गुरु के लंगर और सेवा में भाग लेकर गुरु साहिब के उपदेशों को जीवन में उतारें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी दिवस पर कल होगी विशेष अरदास #SpecialPrayersToBeHeldTomorrowOnThe350thMartyrdomDayOfGuruTeghBahadur #SubahSamachar