कानों देखी: राहुल गांधी पर ध्यान न दो, बस तूफान गुजर जाने दो

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में दाखिल हो चुकी है। इसी महीने श्रीनगर के लाल चौक पर यात्रा पूरी हो जाएगी। कांग्रेस इसके समापन समारोह की जोरदार तैयारी कर रही है। भाजपा नेताओं ने जब इस ग्रैंड डे को लेकर चर्चा शुरू की तो उन्हें शीर्ष स्तर से ताकीद किया गया। साफ कहा गया कि राहुल गांधी पर नहीं तैयारी पर ध्यान दो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का भी मानना है कि जब कोई तूफान आ रहा हो तो उसकी चर्चा करके उसे और बड़ा बनाने की बजाय, उसके प्रभाव से बचने की तैयारी करनी चाहिए। अब यह संदेश धीरे-धीरे भाजपा के जमीनी कॉडर के पास तक है। हालांकि, कांग्रेस के नेता इसमें भी अपनी प्रसन्नता ढूंढ ले रहे हैं। एक महासचिव कहते हैं कि भाजपा ने जिस तरह से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से मुंह मोड़ा है, वह इसकी अभूतपूर्व सफलता है। पिछले एक दशक में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भाजपा और संघ के नेता राहुल गांधी में मीन मेख निकालने में सफल नहीं हो पाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कानों देखी: राहुल गांधी पर ध्यान न दो, बस तूफान गुजर जाने दो #IndiaNews #National #RahulGandhi #BharatJodoYatra #JammuAndKashmir #SubahSamachar