Agra News: अतिरिक्त भीड़ के लिए होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन

आगरा। दक्षिण में आयोजित मेले में भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने योगनगरी ऋषिकेश–एरणाकुलम–योगनगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष एक्सप्रेस (04360/04359) ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04360 योगनगरी ऋषिकेश से 30 जनवरी को चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 04359 एरणाकुलम से 3 फरवरी को संचालित होगी। ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें एसएलआरडी-2, सामान्य-4, स्लीपर-7, एसी तृतीय-3, एसी द्वितीय-1 और एसी प्रथम-1 शामिल हैं। यह विशेष ट्रेन हरिद्वार, मेरठ सिटी, निजामुद्दीन, मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, रोहा, रत्नागिरी, मडगांव, मंगलूरू, कोझिकोड, त्रिश्शुर, आलुवा सहित प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेगी। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री इस विशेष सेवा का लाभ ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: अतिरिक्त भीड़ के लिए होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन #SpecialTrainsWillBeOperatedForTheExtraRush. #SubahSamachar